परम्परा का अनुकरण
परम्परा का अनुकरण
या अनुकरण की परम्परा।
भीड़ चारों ओर
चिल्ल-पों और शोर।
भीड़, भीड़ों से घिरी,
भीड़, भीड़ों में गुथी,
भीड़ भी निरुपाय है,
भीड़ ही समुदाय है।
यन्त्र-चालित दौड़,
नहीं जिसमें,
स्वाँस का अवकाश।
लगी ऐसी होड़,
छिले घुटने,
ठोकरों ने तोड़ डाले,
पोर अँगुली के।
नाक से, मुँह से हुआ है,
रक्तपात।
किन्तु फिर भी,
दौड़ने को विवश।
भय है!
भीड़ से पीछे न रह जायें कहीं।
हम अकेले,
गुम न हो जायें कहीं।
अनुकरण की परम्परा
या परम्परा का अनुकरण।
--अमिताभ
सामुदायिक बिस्तर (कम्युनिटी बेड)
13 years ago
1 comment:
Iceland in Hindi
Radiation in Hindi
Microwave Oven in Hindi
5G in Hindi
NASA in Hindi
Indian Music in Hindi
Set Top Box in Hindi
Post a Comment