जिसने आगे बढ़ कर छीना वे सज्जन श्रीमन्त हो गये
और पंक्ति में खड़े-खडे़ हम अक्षरहीन हलन्त हो गये
इतने भोले नहीं कि दुनिया छले और हम पता न पायें
उदासीन हो गये जो  देखा  घने लुटेरे  संत  हो गये
जब मादक संगीत खनकते सिक्कों का पड़ गया सुनाई
सभी इन्द्रियाँ जगी अचानक सभी अंग जीवन्त हो गये (१९९२)
जिनकी महिमा संरक्षित है कितने थानो के ग्रन्थों में
लोकतन्त्र का सूत्र पकड़कर माननीय अत्यन्त हो गये
जब भी संकट पड़ा राष्ट्र पर आई बलिदानो की बारी
चोर-रास्ता पकड़ भागने को तैय्यार तुरन्त हो गये
अमित (२७/०५/०९)
सामुदायिक बिस्तर (कम्युनिटी बेड)
14 years ago
 
 
 

 
 Posts
Posts
 
 
 
   
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

2 comments:
जिसने आगे बढ़ कर छीना वे सज्जन श्रीमन्त हो गये
और पंक्ति में खड़े-खडे़ हम अक्षरहीन हलन्त हो गये
-बहुत सही!!
bilkul alag andaz..bahut sundar
जिसने आगे बढ़ कर छीना वे सज्जन श्रीमन्त हो गये
और पंक्ति में खड़े-खडे़ हम अक्षरहीन हलन्त हो गये
wahwa!!
Post a Comment